राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IT Raid: जयपुर,कोटा में 36 ठिकानों पर छापे, करोड़ों की काली कमाई का हो सकता है खुलासा

राजस्थान के जयपुर और कोटा में एक बड़े कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई (IT Raid in Jaipur Kota) आज दूसरे दिन भी जारी है (Second Day of IT Raid). प्रदेश में 36 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. कोटा में 2 जगहों पर छापेमारी चल रही है. जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है.

IT Raid in Rajasthan
IT Raid in Rajasthan

By

Published : Aug 4, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 12:34 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर और कोटा में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई (IT Raid in Jaipur Kota) जारी है. होटल, रियल स्टेट और ज्वेलरी कारोबारी ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग ने बुधवार सुबह कारोबारी के करीब 36 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू की थी और आज कार्रवाई का दूसरा दिन है (Second Day of IT Raid). कारोबारी के ठिकानों पर बुधवार को हुई कार्रवाई में काली कमाई के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. साथ ही बेनामी निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बड़ी संख्या में बरामद हुए हैं. इंफ्रा प्रोजेक्टों में बेनामी निवेश की भी आशंका है.

जानकारी के अनुसार कारोबारी समूह के आवास, दफ्तर और गोदामों पर आयकर विभाग की टीम आज भी मौजूद है. करीब 45 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई गई है. गुरुवार को एक दर्जन बैंक लॉकर खोलने की तैयारी की जा रही है. इस वीकेंड तक आयकर विभाग की कार्रवाई जारी रह सकती है.

पढ़ें- IT Raid in Rajasthan: राजस्थान के बड़े कारोबारी समूह पर आयकर छापा, 36 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

गौरतलब है कि इनकम टैक्स चोरी की सूचनाओं पर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने जयपुर और कोटा में कारोबारी के करीब 36 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू (IT Raid in Jaipur Kota) की थी. छापेमार कार्रवाई के दौरान करोड़ों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आ रही है. दस्तावेज फ्लैट और इंफ्रा प्रोजेक्ट में निवेश से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की जा रही है. राजधानी जयपुर में मालवीय नगर, अजमेर रोड, टोंक रोड, त्रिपोलिया बाजार, सी स्कीम, जोहरी बाजार, एमआई रोड, वैशाली नगर समेत अन्य जगहों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है. यह कार्रवाई आशीष ग्रुप के ठिकानों पर की जा रही है.

वहीं, कोटा में देवाशीष सिटी समेत अन्य जगहों पर कार्रवाई (Action of Income Tax Department in Kota) चल रही है. सूत्रों की मानें तो छापेमार कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में अघोषित निवेश, नकदी और ज्वेलरी सामने आई है. भारी मात्रा में नकदी, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी में निवेश समेत लॉकर्स की चाबियां विभाग के अधिकारियों के हाथ लगी है. ऐसे में करोड़ों रुपए की अघोषित आय उजागर होने की आशंका जताई जा रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई इस पूरे सप्ताह जारी रहने की संभावना है. अधिकारी कारोबारी और उसके सहयोगियों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. कारोबारी के आवास, दफ्तर, शोरूम और निर्माण इकाइयों पर आयकर विभाग की टीमें छापेमारी कार्रवाई कर रही है.

वहीं, कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई से अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया है. कई बड़े कारोबारी, बिल्डर और शिक्षण सेवाओं से जुड़े लोग भी आयकर विभाग की रडार पर हैं. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था, जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम का गठन करके छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Last Updated : Aug 4, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details