जयपुर.राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मौसी के घर पर 3 दिन में 2 बार चोरी की वारदात घटित हुई है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रिश्तेदार नरेश काटजू के घर में बीते 3 दिन में दो बार चोर घुसे. ताज्जुब की बात यह है कि जब पहली बार चोर घर में घुसे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन पुलिस ने महज जानकारी लेकर खानापूर्ति कर ली.
वहीं दूसरी बार जब चोर घर में घुस कर सामान चुरा कर ले गए, तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. काटजू के घर पर साफ सफाई का काम करने वाले रोशन भूरा की तरफ से अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. बताया जा रहा है कि चोर 8 फरवरी की रात को घर में घुसे और एसी का आउटर खोल कर ले गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस 9 फरवरी की सुबह काटजू के घर पहुंची और जानकारी जुटा कर वापस लौट गई.
पढ़ें-राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की साजिश फेल, ऐन वक्त पर बदला रूट
वहीं 10 फरवरी की रात को एक बार फिर से चोर काटजू के मकान में घुसे और पीछे स्थित कमरे का ताला तोड़कर कुछ फर्नीचर और अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए. दूसरी बार चोरी हो जाने पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है.
कौन है काटजू परिवार
काटजू परिवार के सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी के परिवार वाले हैं, जो कि 1950 से जयपुर में रह रहे हैं और जब भी राहुल गांधी जयपुर आते हैं तो वह काटजू परिवार के सदस्यों से जरूर मिलते हैं. पूर्व में अनेक बार सोनिया गांधी भी काटजू परिवार से मिलने उनके आवास पर आ चुकी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कई बार काटजू परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए आते रहते हैं. वर्तमान में नरेश काटजू और उनकी पत्नी ननि देवी काटजू सरोजनी मार्ग स्थित अपने आवास पर रह रहे हैं, जिनका इकलौता बेटा विदेश में है. यह इंदिरा गांधी की मौसी के बेटे-बहू हैं.