जयपुर:राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. इस बार AICC ने प्रवेशक लगाने की जगह प्रदेश के सभी 21 जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं. जो इन चुनावों के संचालन का काम देखेंगे. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी घोषणा की है.
21 जिलों में नियुक्त प्रभारी
अजमेर में मंत्री प्रमोद जैन भाया, बांसवाड़ा में पूर्व सांसद रतनसिंह, बाड़मेर में विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, भीलवाड़ा में पूर्व विधायक गंगा सहाय, बीकानेर में पूर्व सांसद सुभाष महरिया, बूंदी में विधायक शकुंतला रावत, चित्तौड़गढ़ में बीज निगम के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, चूरू में विधायक जाहिदा खान, डूंगरपुर में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानु खान बुधवाली और हनुमानगढ़ में निवर्तमान उपाध्यक्ष हीरालाल बिश्नोई को नियुक्त किया है.
साथ ही जैसलमेर में राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, जालोर में विधायक किसना राम विश्नोई, झालावाड़ में विधायक पानाचंद मेघवाल, झुंझुनू में विधायक इंद्राज गुर्जर, नागौर में विधायक दानिश अबरार, पाली में यूआईटी के पूर्व चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी, प्रतापगढ़ में मंत्री भजन लाल जाटव, राजसमंद में विधायक गोपाल मीणा, सीकर में पूर्व राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, टोंक में विधायक मुरारी लाल मीणा और उदयपुर में विधायक जगदीश चंद्र को जिला प्रभारी नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें:तीन नगर निगमों में दूसरे चरण का मतदान आज, 19 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
1 नवंबर यानी आज शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन चुनाव को लेकर चर्चा भी करेंगे और रणनीति भी तैयार की जाएगी.