जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से साल 2020 की पहली लोक अदालत का शुभारंभ शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में किया गया. इस मौके पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष संगीत लोढ़ा ने दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत की शुरुआत की. इस दौरान कई पूर्व और वर्तमान न्यायाधीश भी मौजूद रहे.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया की लोक अदालत में राजीनामा होने वाले आपराधिक मुकदमें, चैक अनादरण, रिकवरी, मोटर दुर्घटना, श्रम, बिजली-पानी और तलाक के मामलों को छोडक़र वैवाहिक विवादों से जुड़े कुल 2 लाख 60 हजार मुकदमों को सूचीबद्ध किया गया है.