जयपुर. प्रथम पूज्य भगवान गणेशजी का सोमवार को पुष्य नक्षत्र पंचामृत अभिषेक के साथ गणेश जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस कड़ी में छोटी काशी जयपुर के प्रसिद्ध मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में भगवान की पताका बदली गई. हालांकि कोरोना महामारी के कारण भक्तों का मंदिर में प्रवेश निशेष रहा.
कोरोना महामारी के चलते सरकारी गाइडलाइन और शहरवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए इस बार गणेश जन्मोत्सव पर लक्खी मेला नहीं भरेगा. प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में 31 अगस्त तक मंदिर के पट बंद होने के कारण 22 अगस्त को गणेश जयंती पर भक्तों की नो एंट्री रहेगी. वहीं कोविड-19 के कारण हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना के तहत इस बार शोभायात्रा का आयोजन भी नहीं होगा.
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के अनुसार गणेश जन्मोत्सव पर भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर की वेबसाइट और फेसबुक पेज के माध्यम से ऑनलाइन भक्त दर्शन लाभ लेंगे.