जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में बने देश के पहले अंगदाता स्मारक का उद्घाटन किया है. मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम और नगर निगम जयपुर द्वारा इस स्मारक को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रोड स्थित सेंट्रल पार्क के नजदीक बनाया गया है. प्रदेश में अब तक अंगदान के कारण 133 लोगों को नया जीवन मिल चुका है और जिन ऑर्गन डोनर के चलते हैं, यह संभव हो पाया है उन्हीं की याद में इस स्मारक को तैयार किया गया है.
बताया जा रहा है कि जयपुर में तैयार किया गया यह अंगदाता स्मारक अंगदान से जुड़ा देश का पहला स्मारक है. इस स्मारक पर उन लोगों के नाम भी अंकित किए गए हैं जिन्होंने अपने अंगदान करके जरूरतमंदों ने मरीजों को नया जीवन दिया है. इस मौके पर अंगदान कर चुके ब्रेन डेड मरीज के परिजन भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने कहा कि उनके परिजन भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके अंग आज भी जरूरतमंदों के काम आ रहे हैं.