राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंगदाताओं की याद में जयपुर में देश के पहले अंगदाता स्मारक का उद्घाटन - राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर में बना देश का पहला अंगदाता स्मारक उन लोगों की याद दिलाएगा, जिन्होंने अपने अंग दान करके कई मरीजों की जिंदगी बचाई है. जयपुर में देश के पहले अंगदाता स्मारक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया है.

Jaipur news, organ donor memorial, memory of organ donors
जयपुर में देश के पहले अंगदाता स्मारक का उद्घाटन

By

Published : Nov 27, 2020, 4:28 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में बने देश के पहले अंगदाता स्मारक का उद्घाटन किया है. मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम और नगर निगम जयपुर द्वारा इस स्मारक को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रोड स्थित सेंट्रल पार्क के नजदीक बनाया गया है. प्रदेश में अब तक अंगदान के कारण 133 लोगों को नया जीवन मिल चुका है और जिन ऑर्गन डोनर के चलते हैं, यह संभव हो पाया है उन्हीं की याद में इस स्मारक को तैयार किया गया है.

जयपुर में देश के पहले अंगदाता स्मारक का उद्घाटन

बताया जा रहा है कि जयपुर में तैयार किया गया यह अंगदाता स्मारक अंगदान से जुड़ा देश का पहला स्मारक है. इस स्मारक पर उन लोगों के नाम भी अंकित किए गए हैं जिन्होंने अपने अंगदान करके जरूरतमंदों ने मरीजों को नया जीवन दिया है. इस मौके पर अंगदान कर चुके ब्रेन डेड मरीज के परिजन भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने कहा कि उनके परिजन भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके अंग आज भी जरूरतमंदों के काम आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पंजाब और हरियाणा के बाद अब राजस्थान के किसान कूच करेंगे दिल्ली

वहीं अंगदान की मुहिम से जुड़े कांग्रेस नेता और मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम के संस्थापक राजीव अरोड़ा भी स्मारक के उद्घाटन पर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से अंगदान की मुहिम से जुड़े हुए हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सरकारों ने प्रदेश में अंगदान की मुहिम को आगे बढ़ाया है और राजस्थान ऐसा प्रदेश बन गया है, जहां सबसे अधिक अंगदान किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details