राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय में स्वदेशी तकनीक से बनी ऑटोमेटिक टच फ्री हैंड वाशिंग मशीन का शुभारंभ - राजस्थान पुलिस मुख्यालय में टच फ्री हैंड वाशिंग मशीन

राजस्थान पुलिस मुख्यालय के स्वागत कक्ष में ऑटोमेटिक टच फ्री हैंड वाशिंग मशीन का उद्घाटन किया गया. वहीं यह मशीन स्वदेशी तकनीक से बनी है. जिसे कोरोना वॉरियर के सम्मान में भेंट की गई है.

automatic touch free hand washing machine, राजस्थान पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय में टच फ्री हैंड वाशिंग मशीन स्थापित

By

Published : Jun 23, 2020, 10:33 AM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय के स्वागत कक्ष में प्रवेश करने वालों के लिए ऑटोमेटिक टच फ्री हैंड वाशिंग मशीन लगाई गई है. वहीं सोमवार को उपमहानिरीक्षक पुलिस पीके खमेसरा और पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित ने इस मशीन का उद्घाटन किया. ये मशीन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में भेंट की गई है.

पुलिस मुख्यालय में टच फ्री हैंड वाशिंग मशीन स्थापित

ब्रह्मादेव समाज राजस्थान के प्रभारी पवन कौशिक के अनुसार उनकी कम्पनी हाईटेक ऑटोमेसन में बनाई हुई ऑटोमेटिक टच फ्री साबुन और पानी के प्रयोग से हाथ धोने की मशीन विकसित की गई हैं. जिसे राजस्थान पुलिस मुख्यालय के जयपुर स्थित भवन में कोरोना की योद्धाओं के सम्मान में भेंट की गई. जिसमें साबुन व पानी द्वारा हाथ धोने की तकनीक को बल देते हुए सुरक्षित प्रभावी और इकोनामिक टच फ्री तकनीक का आविष्कार किया गया है, जो जन उपयोगी है.

यह भी पढ़ें.बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive

स्वदेशी तकनीक से राजस्थान में पहली बार ऐसी मशीन विकसित की गई है. इसके लिए राजस्थान पुलिस महकमे के अधिकारियों ने भी प्रशंसा की है. वहीं डीआजी यू.आर साहू ने मशीन का लोकार्पण करते हुए कहा कि पवन कौशिक पहले भी खुद के इंडस्ट्री और तकनीक से बनी हुई सैनिटाइजर मशीन पुलिस मुख्यालय को भेंट कर चुके हैं. अब एक बार फिर टच फ्री मशीन भेंट की है. कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने पुनीत कार्य किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details