जयपुर.राजस्थान पुलिस मुख्यालय के स्वागत कक्ष में प्रवेश करने वालों के लिए ऑटोमेटिक टच फ्री हैंड वाशिंग मशीन लगाई गई है. वहीं सोमवार को उपमहानिरीक्षक पुलिस पीके खमेसरा और पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित ने इस मशीन का उद्घाटन किया. ये मशीन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में भेंट की गई है.
ब्रह्मादेव समाज राजस्थान के प्रभारी पवन कौशिक के अनुसार उनकी कम्पनी हाईटेक ऑटोमेसन में बनाई हुई ऑटोमेटिक टच फ्री साबुन और पानी के प्रयोग से हाथ धोने की मशीन विकसित की गई हैं. जिसे राजस्थान पुलिस मुख्यालय के जयपुर स्थित भवन में कोरोना की योद्धाओं के सम्मान में भेंट की गई. जिसमें साबुन व पानी द्वारा हाथ धोने की तकनीक को बल देते हुए सुरक्षित प्रभावी और इकोनामिक टच फ्री तकनीक का आविष्कार किया गया है, जो जन उपयोगी है.