राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वन्यजीव सप्ताह के दौरान चिड़ियाघर में स्कूली बच्चों के लिए रहेगा निशुल्क प्रवेश, आज से आगाज - जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

वन्यजीव सप्ताह के दौरान जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर में वन्यजीव सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों का प्रवेश निशुल्क रहेगा. वन्यजीव सप्ताह के दौरान निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, वन्यजीवों की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, लघु फिल्म समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

जयपुर न्यूज, jaipur news
जयपुर चिड़ियाघर

By

Published : Oct 1, 2021, 4:56 PM IST

जयपुर.राज्य में वन्यजीव सप्ताह का शुक्रवार से आगाज हो गया है. वन्यजीव सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. वन्यजीव सप्ताह के दौरान विभिन्न शैक्षणिक स्तर की प्रतियोगिताएं और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जयपुर का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर में वन्यजीव सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों का प्रवेश निशुल्क रहेगा. वन्यजीव सप्ताह के दौरान निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, वन्यजीवों की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, लघु फिल्म समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें-Sariska Tiger Reserve: आज से शुरू हुई जंगल सफारी, सैलानियों का तिलक लगा किया गया स्वागत

वन्यजीवों का मनुष्य जीवन में महत्व और जैव विविधता से परिचय समेत पक्षी फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए ज्यादातर कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे. वन्यजीव सप्ताह के पहले दिन जयपुर समेत हरियाणा से स्कूली छात्र छात्राओं ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का विजिट किया और वन्यजीवो के बारे में जानकारियां प्राप्त की.

जयपुर चिड़ियाघर

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वन्यजीव सप्ताह के पहले दिन ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जयपुर चिड़ियाघर में वन्यजीवों की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और 2 मिनट का मौन रखा जाएगा. इसके साथ ही नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर और हाथी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 3 अक्टूबर को हिंदी और अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. 4 अक्टूबर को लघु फिल्म फस्टएंड स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दिखाई जाएगी. इसके बाद हमारे जीवन में वन्यजीवों के महत्व पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लघु नाटक का मंचन होगा.

6 अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

5 अक्टूबर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ट्रैकिंग और जैव विविधता से परिचय होगा. इसके साथ ही पक्षी फोटोग्राफ प्रतियोगिता आयोजित होगी. 6 अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 7 अक्टूबर को वन्यजीव सप्ताह का समापन किया जाएगा. प्रतियोगिता में विजयी होने वाले छात्र-छात्राओं को वन विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव सप्ताह के दौरान प्रचार-प्रसार संसाधनों के जरिए वन्य प्राणियों के संबंध में अधिकाधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आने वाले विद्यार्थियों को वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी जाएगी. वन्यजीव संरक्षण और वन्यजीवो की प्रजातियों के बारे में भी बताया जाएगा.

पढ़ें-राजस्थान: शिक्षा विभाग ने स्कूटी योजना के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाई, जानिए कब है Last Date

एसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह लोगों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. कोरोना के चलते इस बार ऑनलाइन प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस दिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी साफ सफाई का कार्य करेंगे. प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा. 5 अक्टूबर को पक्षी फोटोग्राफ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. नाहरगढ़ अभ्यारण, झालाना वन क्षेत्र में ट्रैकिंग और जैव विविधता से परिचय कार्यक्रम आयोजित होगा. 6 अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details