राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण, सरकारी साइट पर निशुल्क और प्राइवेट साइट पर देना होगा शुल्क - जयपुर समाचार

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब सरकारी सेशन साइटों पर टीकाकरण मुफ्त किया जाएगा, तो वहीं प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन की साइट पर वैक्सीन के लिए चार्ज वसूला जाएगा, जिसमें सर्विस चार्ज के अलावा वैक्सीन का शुल्क अलग से देना होगा.

third phase of corona vaccination, कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण
कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण

By

Published : Feb 27, 2021, 7:35 AM IST

जयपुर.केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब सरकारी सेशन साइटों पर टीकाकरण मुफ्त किया जाएगा, तो वहीं प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन की साइट पर वैक्सीन के लिए चार्ज वसूला जाएगा, जिसमें सर्विस चार्ज के अलावा वैक्सीन का शुल्क अलग से देना होगा. चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि आने वाले 2 दिन में अब राजस्थान में किसी भी साइट पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. 1 मार्च से राजस्थान में 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके तहत कोविड सॉफ्टवेयर 2.0 लॉन्च किया जा रहा है.

सिद्धार्थ महाजन, चिकित्सा सचिव

दरअसल, इसे लेकर आज केंद्र सरकार की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई थी, जहां वैक्सीनेशन के तीसरे चरण से जुड़ी जानकारी दी गई. इसके अलावा केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत राजस्थान समेत देशभर में सरकारी सेशन साइट पर टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा, जबकि प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन की सेशन साइट पर वैक्सीन के लिए चार्ज वसूला जाएगा. इसके तहत ₹100 सर्विस चार्ज और वैक्सीन का शुल्क अलग से देना होगा. इसके अलावा तीसरे चरण के टीकाकरण में 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं.

यह भी पढ़ेंःअजमेर में पिया, अलवर में 'जिया'...गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तनाव से बचने के लिए मैगजीन पढ़कर टाइम काट रही

देशभर में राजस्थान सर्वश्रेष्ठ

महाजन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 85 प्रतिशत से अधिक कोरोना वारियर्स का सफलतापूर्वक टीकाकरण कर राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण में केन्द्र की ओर से चयनित देश के सर्वश्रेष्ठ 4 राज्यों की सूची में भी राजस्थान पहले स्थान पर है. अब तक प्रथम चरण 9 लाख, 42 हजार 628 कोरोना वॉरियर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिनमें से 7 लाख 97 हजार 791 को टीकाकृत कर दिया गया है.

निजी स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्धारित दर पर लगेंगे टीके

मिशन निदेशक एनएचएम नरेश ठकराल ने बताया कि टीकाकरण के इस चरण में चयनित राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, सीजीएचएस और आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सालयों में भी निःशुल्क टीके लगाये जाने की सुविधा दी जायेगी. निजी चिकित्सालयों में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से निर्धारित दर पर कोविड-19 प्रतिरक्षक टीके लगाये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details