जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक युवक को गूगल पर एस्कॉर्ट सर्विस का नंबर गूगल पर सर्च करना और फिर कॉल गर्ल को लेने जाना काफी महंगा साबित हुआ. बदमाशों ने उसे सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे (miscreants robbed the youth) डाला. उक्त घटनाक्रम को लेकर शनिवार देर रात 21 वर्षीय कृपाल सिंह ने मानसरोवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
कार सवार बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की: मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी पूरण चंद ने बताया कि कृपाल सिंह ने शनिवार शाम गूगल पर एस्कॉर्ट सर्विस के बारे में सर्च किया तो उसे एक व्यक्ति का नंबर प्राप्त हुआ. जिस पर कृपाल सिंह ने संपर्क किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कॉल गर्ल को तेजा फाउंडेशन के सामने गली में आकर ले जाने को कहा. जब कृपाल सिंह तेजा फाउंडेशन के सामने गली में पहुंचा तो वहां एक सफेद रंग की कार खड़ी हुई मिली. जिसके अंदर तीन युवक और दो युवतियां बैठे हुए मिले. कृपाल सिंह को देख एक व्यक्ति कार से नीचे उतरा और कृपाल सिंह को कार में बैठने का इशारा किया. इस पर कृपाल सिंह कार में जाकर बैठ गया तब कार में मौजूद अन्य युवकों ने उसे 2500 रुपये का भुगतान कर कॉल गर्ल ले जाने को कहा.