जयपुर. मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को सदन से बाहर करने का प्रस्ताव देने और भाजपा के बहिर्गमन पर कहा कि भाजपा ने प्लानिंग के तहत हंगामा किया था.
वासुदेव देवनानी को सदन से बाहर करने का मामला राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को सदन से बाहर निकालने के प्रस्ताव के बाद जमकर हंगामा हुआ. जब वासुदेव देवनानी को 1 दिन के लिए सदन से बाहर किया गया तो देवनानी के साथ ही भाजपा के सभी सदस्यों ने भी वॉक आउट कर दिया. इस मामले पर भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को सदन से 1 दिन के लिए बाहर करने का प्रस्ताव लाने वाले संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हमें लाचारी में यह प्रस्ताव लाना पड़ा.
पढ़ें- जेपी नड्डा के जयपुर दौरे को लेकर डोटासरा का तंज, कहा- नड्डा जी रायता समेटने आए थे, लेकिन यह और फैल गया
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायकों ने यह हंगामा एक प्लानिंग के तहत किया. उन्होंने कहा कि मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं जिसकी तैयारी के लिए उनको आज जाना ही था. वह छुट्टी पर जाना चाहते थे और छुट्टी के लिए ही यह सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्लान किया था किसी मुद्दे पर वाकआउट का की मुद्दे में उनको मौका मिल जाए, क्योंकि कांग्रेस उन्हें कभी मौका नहीं देती और कांग्रेस की ओर से जो बात रखी जाती है वह सत्य पर आधारित होती है.
ऐसे में भाजपा के विधायकों ने आज इस मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन किया. धारीवाल ने कहा कि 2 मार्च को विधानसभा की छुट्टी भी इसी कारण से रखी गई है क्योंकि भाजपा यह चाहती थी. धारीवाल ने कहा कि विपक्ष की तरफ से अध्यक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश की गई जिसके बाद हमें मजबूरी में वासुदेव देवनानी को सदन से बाहर करने का प्रस्ताव रखना पड़ा.