राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोबाइल हैक कर बदली NEET आवेदन में जानकारियां, राजस्थान हाई कोर्ट ने दिए सेंटर बदलने के आदेश - नीट परीक्षा सेंटर

राजस्थान हाई कोर्ट ने नीट यूजी में अभ्यर्थी का मोबाइल हैक कर उसके आवेदन पत्र में दी गई जानकारियां बदलने के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि वह अभ्यर्थी के शैक्षणिक और आवास के रिकॉर्ड को देखते हुए उचित सेंटर आवंटित करे.

नीट परीक्षा सेंटर, NEET Exam Center
राजस्थान हाई कोर्ट ने NEET परीक्षा के सेंटर बदलने के दिए आदेश

By

Published : Aug 19, 2021, 7:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट ने नीट यूजी में अभ्यर्थी का मोबाइल हैक कर उसके आवेदन पत्र में दी गई जानकारियां बदलने के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि वह अभ्यर्थी के शैक्षणिक और आवास के रिकॉर्ड को देखते हुए उचित सेंटर आवंटित करे. न्यायाधीश अशोक गौड़ ने यह आदेश हर्षित मीणा की याचिका पर दिए.

पढ़ेंःजमानत याचिका में फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला, आसाराम हुआ गिरफ्तार...जानिये क्या है पूरा माजरा

याचिका में अधिवक्ता हिमांशु जैन ने बताया कि दौसा निवासी याचिकाकर्ता ने एमबीबीएस में प्रवेश के लिए गत 21 जुलाई को आवेदन किया था. आवेदन में याचिकाकर्ता के पते में गलती होने के चलते उसने बाद में आवेदन पत्र में संशोधन कर दिया. याचिका में कहा गया कि इस दौरान उसे पता चला कि आवेदन में दी गई सभी जानकारी बदली जा चुकी है और उसके पते और शैक्षणिक रिकॉर्ड सहित अन्य जानकारियों को ओडिशा का दर्शाया गया है.

पढ़ेंःजन आशीर्वाद यात्रा : पोस्टर में वसुंधरा शामिल, लेकिन यात्रा से रहेंगी दूर...ये है कारण

इसी दौरान आवेदन पत्र में लिखे मोबाइल नंबर पर दो इंटरनेशनल नंबर से एसएमएस आए कि उसका फोन हैक कर लिया गया है. इस पर याचिकाकर्ता ने थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई. वहीं, याचिकाकर्ता की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी को इसकी जानकारी देने के बाद भी उसके आवेदन पत्र में संशोधन नहीं किया गया. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने एनटीए को उचित सेंटर आवंटित करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details