जयपुर. सरकार आपके द्वार के तर्ज पर सोमवार से राजधानी में महापौर आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसके तहत मेयर विष्णु लाटा विद्याधर नगर जोन पहुंचे और यहां निगम अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की. इस दौरान 215 प्रकरण सामने आए. जिनमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया. वहीं बचे हुए प्रकरणों का 7 दिन में समाधान करने के निर्देश दिए गए. हालांकि इस दौरान कुछ क्षेत्रीय लोगों ने निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विरोध भी जताया.
पट्टे, सीवरेज, लाइट, नाले, सड़क और नगर निगम के दूसरे मुख्य कार्यों को लेकर सोमवार को विद्याधर नगर जोन में जनता का दरबार सजा. यहां महापौर विष्णु लाटा ने समितियों के चेयरमैन और निगम के अधिकारियों के साथ जनता की समस्याएं सुनी. इस दौरान मेयर के सामने 215 प्रकरण आए. जिनकी स्क्रुटनी करवाकर निस्तारण योग्य प्रकरणों का समाधान अगले 7 दिन में करने के निर्देश दिए गए.