जयपुर. नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर हो रही देरी के कारण देशभर के रेजिडेंट्स चिकित्सकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ऐसे में इन चिकित्सकों की ओर से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जिसके बाद दिल्ली में कुछ चिकित्सकों को हिरासत में भी (Police Detaines Protesting Doctors) लिया गया. ऐसे में जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने (JARDS Stand For Delhi Doctors Support) दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को गलत बताया है और जयपुर में इसका विरोध कर रहे हैं.
जार्ड के अध्यक्ष डॉ अमित यादव का कहना है कि देशभर के चिकित्सक नीट पीजी काउंसलिंग को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा. हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन रेजिडेंट चिकित्सकों की मांग है कि केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करे ताकि जल्द से जल्द काउंसलिंग शुरू हो सके.
ये भी पढे़ं-दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प, RDA की हड़ताल की चेतावनी