जयपुर.विधायकों की रायशुमारी करने के बाद आज प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अजय माकन ने पदाधिकारियों के साथ मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों, रिक्त पड़े जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को लेकर चर्चा करते हुए पार्टी को कैसे और ज्यादा मजबूत बनाया जाए इस पर बात पर चर्चा की.
इस बैठक में उन पदाधिकारियों का दर्द भी प्रभारी अजय माकन के सामने फूट पड़ा, जो विधानसभा चुनाव में हार गए थे. विधानसभा चुनाव में हार झेलने वाले प्रत्याशियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जीते हुए तो 100 ही विधायक हैं, बाकी विधानसभा सीटों पर तो जो कांग्रेस के प्रत्याशी थे, उनसे भी राय मशवरा किया जाए.
कई पदाधिकारी जो विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी भी रहे, उन्होंने माकन को यहां तक कह दिया कि हारे हुए प्रत्याशियों की उनकी क्षेत्र में कोई चलत नहीं है, उनके क्षेत्र में अगर पार्टी मजबूत नहीं होगी, तो फिर कांग्रेस पूरे राजस्थान में कैसे मजबूत होगी और अगर ऐसी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को मजबूत नहीं किया गया, तो 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव कैसे जीतेगी.
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने भी अजय माकन के सामने उन नेताओं की सुनवाई नहीं होने की बात रखते हुए कहा कि जो चुनाव हार गए थे. अगर उनपर ध्यान नहीं दिया गया तो उन विधानसभा सीटों पर पार्टी कमजोर रह जाएगी. जहां वर्तमान में भी कांग्रेस के विधायक नहीं है, तो 2023 में पार्टी चुनाव कैसे जीतेगी.