राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पीसीसी चीफ बनने के 14 महीने बाद डोटासरा समर्थकों ने दिखाई 'शक्ति', गहलोत के साथ पायलट कैंप के विधायकों ने भी दी जन्मदिन की बधाई

जस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के 57वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बने मंच पर उन्हें बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायक और मंत्रियों के आने का तांता लगा रहा. इनमें गहलोत कैंप के साथ पायलट कैंप के नेता भी शामिल रहे.

पीसीसी चीफ,  गोविंद सिंह डोटासरा , शक्ति प्रदर्शन, PCC Chief,  Govind Singh Dotasara , Shakti pradarshan
पीसीसी चीफ को दी बधाई

By

Published : Oct 1, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 5:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज 57 साल के हो गए हैं. ऐसे में डोटासरा के समर्थकों ने अपने अध्यक्ष के जन्मदिन को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर मनाया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बने मंच पर हजारों की तादाद में पूरे प्रदेश से राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता, विधायक और मंत्री पीसीसी चीफ को शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए.

साल 2020 में कांग्रेस पार्टी में आए सियासी भूचाल के बाद गोविंद डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी, लेकिन इसके बाद से 14 महीने बीतने के बाद से डोटासरा का ऐसा कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ जिसे देखकर यह कहा जा सके प्रदेश में उनके भी बड़ी तादाद में समर्थक हैं. आज गोविंद डोटासरा के जन्मदिन के कार्यक्रम पर जिस तरह कार्यकर्ता और समर्थक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं उसे सीधे तौर पर डोटासरा के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर माना जा रहा है. इसके साथ ही डोटासरा के समर्थकों ने आज उन्हें राजस्थान के जनसमर्थन वाले नेताओं में भी शुमार कर दिया है.

पढ़ें:जन्मदिन का जलसा कार्यकर्ताओं का प्रेम, उपचुनाव में प्रताप के बलिदान पर जनता पूछेगी BJP से सवाल : डोटासरा

डोटासरा समर्थकों ने शक्तिप्रदर्शन कर जताया कि केवल पायलट के पास ही नहीं है भीड़

आज राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जिस तरीके से गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष को बधाई देने पहुंचे. इसे डोटासरा के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर तो देखा जा रहा है. सूत्रों की माने तो डोटासरा के समर्थकों ने इस कार्यक्रम के जरिए यह राजनीतिक संदेश पहुंचाने का भी प्रयास किया है कि राजस्थान में सचिन पायलट ही ऐसे नेता नहीं हैं जिनके पीछे समर्थकों की भीड़ है, बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी राजस्थान की जनता का अपार समर्थन प्राप्त है.

पढ़ें:राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण किसानों को हो रहा नुकसान...बाजरे पर नहीं मिल रहा सही भावः कैलाश चौधरी

बधाई देने गहलोत और पायलट गुट के नेता भी पहुंचे

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देने के लिए मंत्री, विधायकों का तांता लग गया. 7 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए केवल वे ही विधायक पहुंचे थे जो सिर्फ पायलट कैंप के माने जाते हैं लेकिन डोटासरा के जन्मदिन पर पहुंचने वाले विधायकों में गहलोत कैंप के विधायकों के साथ पायलट कैंप के विधायक भी शामिल रहे. आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे मंत्रियों में मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री टीकाराम जूली, प्रमोद जैन भाया ,मंत्री ममता भूपेश, अर्जुन बामणिया, अशोक चांदना, भंवर सिंह भाटी, महेंद्र चौधरी, उदयलाल आंजना, सुरेश मोदी के साथ ही पायलट कैंप के विधायक हरीश मीणा, रामनिवास गावड़िया ओर मुकेश भाकर भी मौजूद रहे.

इसके साथ ही गहलोत कैंप के विधायक रामलाल मीणा ,गणेश घोघरा, अमित चाचान, बाबूलाल नागर, गोविंद मेघवाल, कृष्णा पूनिया, महेंद्र चौधरी, गोविंद राम मेघवाल, प्रशांत बैरवा, खिलाड़ी लाल बैरवा, गिर्राज मलिंगा, आलोक बेनीवाल, चेतन डूडी, महादेव खंडेला, राजकुमार शर्मा, गोपाल मीणा, चेतन डूडी, साफिया जुबेर, रफीक खान और हाकम अली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर डोटासरा को जन्मदिन की बधाई देते दिखाई दिया। तो वही मंत्री सुखराम बिश्नोई राजेंद्र यादव और लालचंद कटारिया ने प्रदेश अध्यक्ष को उनके निवास पर जाकर बधाई दी.

Last Updated : Oct 1, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details