राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU में 88 मूकबधिर विद्यार्थी हुए फेल, दोबारा कांपी जांच के लिए लगाई गुहार - मूक बधिर कॉलेज

प्रदेश के एक मात्र सरकारी मूक बधिर कॉलेज के बीए सेकंड ईयर के छात्रों ने अपने रिजल्ट को लेकर 20 दिन पहले सवाल उठाए थे. लेकिन अभी तक इन मूकबधिर बच्चों के कॉपियों की जांच नहीं हो पाई है.

RU में 88 मूकबधिर विद्यार्थी हुए फेल

By

Published : Jul 18, 2019, 7:23 PM IST

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर आरयू के चक्कर काटते नजर आए. इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने कहा कि कुलपति को रिवाल्यूशन की फाइल भेजी हुई है. जैसे ही कोई जवाब आएगा कॉपियों की दोबारा जांच करवाई जाएगी.

बता दें कि बीए सेकंड ईयर के 98 विद्यार्थियों में से 88 मूकबधिर बच्चे फेल हुए थे और नौ विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है. ऐसे में इन विद्यार्थियों ने राजस्थान विश्विद्यालय में पहुंचकर कुलपति से गुहार लगाई है की वे इनकी कॉपियों की दोबारा जांच करवाएं.

RU में 88 मूकबधिर विद्यार्थी हुए फेल

आरयू में ये मांग लेकर जब 20 दिन पहले बच्चों ने प्रदर्शन किया था तो कुलपति ने शिक्षक द्वारा ही कॉपी जांच करने के आदेश दिए थे. लेकिन आरयू प्रशासन की लापरवाही से मूकबधिर बच्चों की फाइल को अभी तक आगे जांच के लिए नहीं भेजा गया. इससे विद्यार्थियों के थर्ड ईयर के एडमिशन में भी देरी हो रही है. मजबूरन विद्यार्थियों को आरयू के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details