राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय में 11 सूत्री मांगों को लेकर ABVP का प्रदर्शन - जयपुर की खबर

राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के मेन गेट के बाहर नारेबाजी की और धरने पर बैठे.

11 सूत्री मांगों को लेकर ABVP का प्रदर्शन

By

Published : Jul 23, 2019, 5:30 PM IST

जयपुर.इस दौरान मुख्य मांगों में शोध प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने, शोधार्थियों के रजिस्ट्रेशन लेटर कंप्यूटराइज करने, नोन नेट स्कॉलरशिप को वापस चालू करने, बंद सीसीटीवी कैमरा को शुरू करवाना शामिल था. विरोध कर रहे छात्र विश्वविद्यालय के गेट के बाहर जाने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा.

11 सूत्री मांगों को लेकर ABVP का प्रदर्शन

इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा एक दर्जन से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया गया. छात्रों को हिरासत में लेने के बाद संगठन द्वारा विश्वविद्यालय गेट पर धरना शुरू कर दिया गया और गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग की गई.

एबीवीपी ने इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

  • सभी प्रकार की रसीद कटवाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाई जाए
  • एडमिन ब्लॉक को पूर्णता कंप्यूटराइज किया जाए
  • विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में महिला शिक्षा नि:शुल्क किया जाए
  • छात्र सूचना केंद्र में समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए
  • महारानी कॉलेज और महिला छात्रावासों में महिला गार्ड लगाई जाए
  • एसएफएस कोर्स की फीस वृद्धि बंद की जाए
  • महारानी कॉलेजों में बंद हुए कोर्सेस को चालू किया जाए
  • विश्वविद्यालय की डिग्रियां छपाई जाए
  • बीएड और बीपीएड कोर्स की अधिकतम अवधि पांच साल की जाए
  • नए सत्र में केंद्रीय पुस्तकालय में हिंदी मीडियम की पुस्तकें खरीदी जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details