जयपुर. दुनियाभर में कहर बरपा रही महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर राजस्थान में भयावह होती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में रोज 15 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बात अगर बीते सप्ताह की करें तो राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
बीते सप्ताह में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जहां सात दिन पहले यानि 27 अप्रैल को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,55,182 थी. वहीं, 4 मई को यह आंकड़ा 1,97,045 तक पहुंच गया. इन सात दिनों में 41,863 सक्रिय संक्रमित मरीज बढ़ गए हैं. ऐसे में साफ है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास और दावे अभी कारगर साबित नहीं हो रहे हैं.
चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 27 अप्रैल को 16,089 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे. जबकि 28 अप्रैल को 16,613 नए मरीज आए. इसके बाद 29 को 17, 269 और 30 अप्रैल को 17,155 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. इसी तरह 1 मई को 17,652, 2 मई को 18,298, 3 मई को 17,296 और 4 मई को 16,974 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ा