राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

corona increasing in rajasthan: बढ़ते कोरोना के बीच चिकित्सक बोले तीसरी लहर के मुकाबले अब कोरोना खतरनाक...सीवियर मामले आए सामने - corona increasing in rajasthan

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे (New cases of corona increasing again in Rajasthan) हैं. चिकित्सकों का कहना है कोरोना की तीसरी लहर के मुकाबले अब के कोरोना मामले अधिक घातक हैं. अब मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है और कुछ मरीजों को आईसीयू में भी रखा गया है.

प्रदेश में बढ़ता कोरोना
प्रदेश में बढ़ता कोरोना

By

Published : May 6, 2022, 7:49 PM IST

Updated : May 6, 2022, 11:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे (New cases of corona increasing again in Rajasthan) हो, लेकिन इसी बीच इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों में जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह चिंताजनक है. चिकित्सकों का कहना है कोरोना की तीसरी लहर के मुकाबले अब के कोरोना मामले अधिक घातक हैं. लेकिन अब मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है और कुछ मरीजों को आईसीयू में भी रखा गया है.

बीते 1 सप्ताह से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को प्रदेश में संक्रमण के 98 नए मामले देखने को मिले थे और जिनमें 74 संक्रमण के मामले अकेले जयपुर से दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते इन मामलों के बाद चिकित्सकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें देखी जा रही है. जयपुर के आर यू एच एस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह का कहना है कि बीते कुछ समय से संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है और इस बार जो मरीज संक्रमण से ग्रसित सामने आ रहे हैं. उनमें लक्षण काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं.

प्रदेश में बढ़ता कोरोना

पढ़े:MHA ने कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान 13034 कॉल संभाले: रिपोर्ट

डॉ अजित सिंह का कहना है कि जब प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर देखने को मिली थी. तब सामने आ रहे मरीजों में कोरोना के लक्षण कुछ खास नहीं थे. लेकिन अब जो मरीज सामने आ रहे हैं उनका सीटी स्कोर तकरीबन 9 से 10 देखने को मिल रहा है और कुछ मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत भी पड़ रही है. मौजूदा समय में आरयूएचएस में तकरीबन 7 से अधिक पेशेंट कोरोना के संक्रमण में आने के बाद एडमिट किए गए हैं. जिनका इलाज जारी है. इसके अलावा जो मरीज अपना इलाज करवाने अस्पताल पहुंच रहे हैं. उनमें सांस लेने की तकलीफ तेज बुखार खांसी जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ मरीजों में निमोनिया लक्षण भी सामने आए हैं.

पढ़े:देश में कोविड-19 के 1,086 नए मामले, 71 लोगों की मौत

प्रदेश के मौजूदा हालात: प्रदेश के मौजूदा हालात की बात करें तो बीते 1 सप्ताह में 300 से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं तकरीबन 2 महीने बाद एक मरीज की मौत भी इस बीमारी के चलते हुई है. ऐसे में हालात एक बार फिर चिंताजनक दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जहां करीब 1 महीने पहले एक्टिव केस 100 से नीचे पहुंच गए थे, तो वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 500 से अधिक हो चुकी है और सर्वाधिक 396 एक्टिव केस कोरोना के जयपुर में मौजूद है.

85 नए केस आए सामनेःप्रदेश में शुक्रवार को 85 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 63 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है. राजधानी जयपुर में 63 नए मरीजों के अलावा अजमेर, भरतपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर और सीकर में 1-1, अलवर में 8, धौलपुर में 6, कोटा में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 550 हो चुकी है. इनमें से सबसे अधिक एक्टिव केस 450 राजधानी जयपुर में हैं. अब तक प्रदेश में 1284071 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें से 1273968 मरीज ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 64 मरीज रिकवर हुए है. प्रदेश में अब तक 9553 मौत हो चुकी है.

Last Updated : May 6, 2022, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details