राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update: राजस्थान में बीते 24 घंटे से कई इलाकों में बारिश का दौर जारी, मावठ ने बढ़ाई सर्दी - Cold increases in Rajasthan

प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है. जहां नए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद से ही बीते 48 घंटों से कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, तो वहीं मावठ के चलते सर्दी का कहर अब भी जारी है. रविवार रात प्रदेश के अधिकतर जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

राजस्थान में मावठ ने बढ़ाई सर्दी, Mawath increased winter in Rajasthan
राजस्थान में मावठ ने बढ़ाई सर्दी

By

Published : Jan 4, 2021, 1:03 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सर्दी का सितम बरकरार है. जहां नए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद से ही बीते 48 घंटों से कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार रात प्रदेश के अधिकतर जिलों के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. करीब आधा दर्जन जिलों में बारिश भी हुई. रविवार रात प्रदेश में न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है.

राजस्थान में मावठ ने बढ़ाई सर्दी

मौसम विभाग की सुबह 11:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कई जिलों में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर भी जारी है. बीते 24 घंटे के अंतर्गत सर्वाधिक बारिश की बात की जाए तो, सर्वाधिक बारिश करौली में दर्ज की गई है. विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंतर्गत करौली में 68 मिलीमीटर दर्ज की गई है. इसके साथ ही भरतपुर में 55 मिलीमीटर, कोटा में 52 मिलीमीटर और सवाई माधोपुर में 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

बूंदी की बात की जाए तो बूंदी में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बता दें कि राजधानी जयपुर में अलसुबह से ही रुक रुककर बारिश का दौर जारी है. हालांकि सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन भी आमजन को नहीं हुआ है. बहरहाल मौसम विभाग की मानें तो आगामी 3 दिन तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. जिससे आने वाले 4 से 5 दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाने के आसार भी मौसम विभाग की ओर से जताए गए हैं.

पढ़ें-Bird Flu का कहर: कौवे के बाद अब कोयल में फैलने लगा संक्रमण... अलर्ट जारी

प्रदेश में रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर

करीब एक दर्जन जिलों में 2-3 डिग्री बढ़ा रात का तापमान

  • अजमेर-15.0 डिग्री
  • भीलवाड़ा-14.3 डिग्री
  • वनस्थली-15.0 डिग्री
  • जयपुर-14.3 डिग्री
  • पिलानी-4.3 डिग्री
  • सीकर-12.5 डिग्री
  • जैसलमेर-7.4 डिग्री
  • जोधपुर-12.7 डिग्री
  • माउंट आबू-0.5 डिग्री
  • बीकानेर-9.4 डिग्री
  • चूरू-9.1 डिग्री
  • श्रीगंगानगर-7.1 डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details