जयपुर.भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में निधन हो गया. सीडीएस जनरल रावत के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. राजनीति और समाज की हस्तियों ने शोक जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि (tribute to CDS Bipin Rawat) दी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot on Bipin Rawat) और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन (CDS Bipin Rawat death) को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन का समाचार दुखद है.
जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया. उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले अन्य सभी सैन्य कर्मियों को भी मैं अपनी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं. ईश्वर इन सभी के परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल दें.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje on CDS Bipin Rawat ) ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए लिखा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से CDS बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी मधुलिका सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन का समाचार सुन बहुत दुःख हुआ. आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालक, एक उत्कृष्ट देशभक्त तथा राष्ट्र विचारक के रूप में जनरल रावत को सदैव याद किया जाता रहेगा.
उन्होंने आगे लिखा कि आज मुझे यह कहते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि उनके निधन से मां भारती ने अपना एक शौर्य पुत्र खो दिया है, जो इस देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं. साथ ही अन्य दिवंगत अधिकारियों के परिजनों को भी संबल प्रदान करने की कामना करती हूं.