जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने साल 1996 में दौसा के समलेटी गांव के पास बस में हुए बम धमाके के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे अभियुक्त को एक माह के पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. अदालत ने कहा है कि पैरोल अवधि पूरी होने के बाद अभियुक्त जेल में समर्पण करे.
न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार की खंडपीठ ने यह आदेश पप्पू उर्फ सलीम की ओर से दायर पैरोल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. चिका में कहा गया कि वह 21 साल से जेल में बंद है. उसे अक्टूबर 2017 में पहली नियमित पैरोल मिली थी. इसके बाद उसने तय समय पर समर्पण किया था. इसके साथ ही उसका जेल में आचरण भी सही है. ऐसे में उसे दूसरी पैरोल पर एक माह के लिए रिहा किया जाए.