राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रतिनियुक्ति पर चल रहा है प्रदेश का गोपालन विभाग! मंत्री का जवाब तो यही इशारा करता है

प्रदेश में गोपालन विभाग प्रतिनियुक्ति पर चल रहा है.? प्रश्नकाल में लगे विधायक संदीप यादव के सवाल के जवाब में कुछ ऐसा ही उत्तर पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने दिया.

jaipur news  rajasthan assembly debates  minister lalchand kataria  mla sandeep yadav
विधायक के सवाल के जवाब में कुछ ऐसा ही उत्तर दिए मंत्री...

By

Published : Feb 28, 2020, 6:27 PM IST

जयपुर.मंत्री कटारिया ने बताया कि विभाग में कुल 37 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 33 पद भरे हुए हैं और 4 पद खाली हैं. लेकिन जो भरे हुए पद हैं, वह सब प्रतिनियुक्ति पर हैं. मंत्री ने यह भी बताया कि यह सभी पद विभिन्न विभागों से प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारी अधिकारी लाकर भरे जाने की प्रक्रिया है.

वही विधायक संदीप यादव ने पूरक प्रश्न के जरिए मंत्री से पूछा कि क्या विभाग अपने कर्मचारियों के लिए स्वयं का कोई का कैडर बना रहा है.? इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है.

विधायक के सवाल के जवाब में कुछ ऐसा ही उत्तर दिए मंत्री...

विधायक यादव ने पूछा कि साल 2013 में जब गौ सेवा निदेशालय बना था, उसके बाद से अब तक इसमें कितने पदों में कभी की गई है.? जवाब में मंत्री ने बताया कि जब यह निदेशालय बना था, उस समय 88 पद का सर्जन किया गया था.

यह भी पढ़ेंः'ऐसा नहीं है कि हमारे फेफड़े में दम नहीं है, धमकाने वाली आवाज में मत बोलो'

जब साल 2014 में यह गोपालन विभाग बना. उसके बाद इसके पदों में और कमी कर दी गई. अब वर्तमान में महज 37 पद ही इसमें सृजित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details