पुणे. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को पुणे के एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि NPR को जिस तरह से आगे बढ़ाया गया है उससे लोगों के मन में यह शंका पैदा हुई है कि जहां पूरे देश में लोग भयंकर आर्थिक मंदी के प्रकोप से जूझ रहे हैं. नौकरियां खत्म हो रही हैं, कारखानों पर ताले लग रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है.
पुणे में सचिन पायलट ने पत्रकारों से की बातचीत ऐसे में आर्थिक मंदी से बाहर निकले के लिए केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही है. लेकिन अपनी पूरी ताकत ऐसे मुद्दों पर लगा रही है, जिससे विवाद हो रहा है. पायलट ने कहा कि पूरे देश में एक तरह का नकारात्मक माहौल बना हुआ है. ये मुद्दा हिंदू, मुस्लमान, सिक्ख, इसाई का नहीं है. ये मुद्दा भारत के संविधान का है भारत की नागरिकता किसको मिले या ना मिले इसका है.
पढ़ें- प्रदेश की गहलोत सरकार ने किया प्रशानिक फेरबदल, 23 RAS अफसरों के तबादले
पायलट ने कहा कि धर्म और जाति पर आधारित होना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति चाहता है और हम उसे नागरिकता ना दें वो भी सिर्फ इस आधार पर कि वो किस धर्म को मानता है, तो यह गलत है. ये संविधान के आर्टिकल 14 के मूल भावना के विपरीत है.
'आर्थिक मंदी से जूझ रहा है देश'
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. प्याज की कीमत 150 रुपए किलो हो गई है. लेकिन उसकी चिंता सरकार को नहीं है. लोगों को NPR, NRC और CAA के पीछे घुमा कर रखने की केंद्र सरकार की कोशिश है. पायलट ने कहा कि हिंसा कर्नाटक और उत्तरप्रदेश में हो रही है तो यह देखना पड़ता है कि वहां किसकी सरकार है. कौन सी सरकार है जो बल का प्रयोग कर लोगों की आवाज को दबाना चाह रही है.
पढ़ें- आचार संहिता के चलते CM नहीं कर पाए शिलान्यास और लोकार्पण, जनसभा में जताया खेद
इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा कि हम कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में इस एक्ट को लागू नहीं किया गया है और राजस्थान में भी हम इसे लागू नहीं करेंगे. उन्होंने कहा देश में रहने वाला हर नागरिक भारत माता का बेटा है चाहे वह हिंदू है या मुस्लमान या फिर कोई भी हो. इस दौरान उन्होंने कहा पाकिस्तान बना था धर्म और मजहब के नाम पर और उसके दो टुकड़े हो गए.
बीजेपी को जनता ने दिखाया आइना
पायलट ने झारखंड चुनाव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री खुद अपनी सीट हार गए. इससे समझ लिजिए कि बीजेपी को जनता ने आइना दिखाया है. जनता जागरूक है और झारखंड के लोगों ने कहा कि आर्टिकल 370 या फिर हिंदू-मुस्लमान हम बात नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की चर्चा करेंगे. पायलट ने कहा कि देश भर से जो परिणाम आ रहे हैं उससे यह स्पष्ट हो गया है कि माहौल बदल रहा है.