जयपुर.भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहरिया ने संसद में अपनी बात रखते हुए लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. इसके बाद हालात कुछ सुधरने पर फिर से गाड़ियों का संचालन शूरू कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से होकर कई सारे ट्रेनें गुजरती थी और उसका वहां पर स्टॉपेज भी होता था.
लेकिन लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के स्टॉपेज कम कर दिए गए जैसे मेवाड़ एक्सप्रेस जिससे उनका रोज आना जाना होता था, अब वहीं रुकती ही नहीं है. ऐसे में क्षेत्र के कई लोगों को इससे समस्या का सामना करना पड़ रहा है.