जयपुर. राजधानी में बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी प्रकार का ठगी का एक प्रकरण करधनी थाने में दर्ज किया गया है. जिसमें सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 12 लाख रुपए की ठगी की गई है.
ठगी के संबंध में राजकुमार भाटी ने करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में जयपुर में उसके एक परिचित के माध्यम से उसकी मुलाकात योगेश नायक नाम के व्यक्ति से हुई. योगेश ने खुद को एक मंदिर का महंत बताया और राजकुमार को मिलने के लिए मंदिर में दर्शन करने के लिए बुलाया. मंदिर में योगेश नायक के पिता आकाश नायक की वसुंधरा राजे के साथ एक फोटो लगी हुई थी. उस फोटो को दिखाकर योगेश ने बताया कि उसकी बड़ी हस्तियों और राजनेताओं से काफी अच्छी जानकारी है.
यह भी पढ़ें.ब्लैकमेल के आरोप में गई थी जेल, रिहा होते ही महिला पुलिसकर्मी ने DSP पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
आरोपी योगेश नायक ने राजकुमार भाटी को यह बताया कि वो अपनी पत्नी को राजनीतिक पहुंच के चलते आरपीएससी में मेंबर लगवा रहा है. जिसपर राजकुमार भाटी ने यह कहा कि उसने भी आरपीएससी (RPSC) में कुछ आवेदन कर रखे हैं. तब योगेश ने राजकुमार को यह कहा कि आप बेफिक्र रहो, मैं आपका फाइनल सलेक्शन करवा दूंगा. उसने झांसा दिया कि वह राजस्थान में एमपी एमएलए की टिकट लोगों को दिलवाता है. उनकी राजनैतिक नियुक्तियां करवाता है तो राजकुमार की नौकरी लगवाना उसके लिए चुटकी बजाने का काम है.
सहायक कृषि अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का दिया ऑफर, 8 लाख रुपए ठगे
राजकुमार ने शिकायत में बताया कि योगेश नायक ने उसे कालवाड़ रोड स्थित होटल देसी ठाठ भोजनालय में खाने पर बुलाया. जहां उसने योगेश की पत्नी ने सहायक कृषि अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का ऑफर दिया. साथ ही नौकरी लगाने की एवज में 12 लाख रुपए की मांग की. जिसमें 8 लाख रुपए एडवांस के रूप में मांगे. योगेश्वर उसकी पत्नी की बातों में आकर राजकुमार ने अपने परिचित और मिलने वाले लोगों से 8 लाख रुपए उधार लेकर योगेश और उसकी पत्नी को दे दिए. जब सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा का परिणाम आया तो उसमें राजकुमार का सलेक्शन नहीं हुआ.