जयपुर. प्रदेश का सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को अपना लगेज खुद स्कैन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार से नई ऑटोमेटिक स्क्रीनिंग बेल्ट की शुरुआत की गई है. एयरपोर्ट के बेसमेंट में यह मशीन लगाई गई है, इससे यात्रियों के समय में बचत होगी.
इन- लाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम की शुरुआत बता दें कि अभी तक यात्री खुद अपने बैगेज की स्क्रीनिंग करवाते थे. उसके बाद बैगेज को एयरलाइंस के चेक इन काउंटर पर भेजा जाता है, लेकिन अब बैगेज सीधे एयरलाइंस ही स्कैन करेगी. बेगैज स्कैनिंग का काम अब ऑटोमेटिक मशीनों से होगा. एयरपोर्ट के बेसमेंट में यह मशीन लगाई गई है. अत्याधुनिक मशीन ऑटोमेटिक स्कैन बेल्ट से यात्रियों के सामान को स्क्रीन करेगी. इससे यात्रियों के समय में बचत भी होगी. दिल्ली-मुंबई के बाद देश में जयपुर एयरपोर्ट ऐसा तीसरा एयरपोर्ट बना है, जहां यह मशीन लगाई गई है.
18 करोड़ की लागत से बनाया सिस्टम...
जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बल्हारा की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार से इस नए सिस्टम की शुरुआत हो गई है. इस नए सिस्टम की कीमत भी करीब 18 करोड़ बताई जा रही है. बल्हारा ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान अंतसंरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था में वृद्धि के लिए इन-लाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम को शुरू किया गया है. मल्टी लेवल कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्सप्लोसिव डिटेक्शन सिस्टम आधारित मॉडल जयपुर एयरपोर्ट पर स्थापित हो गया है.
यह भी पढ़ें :भरतपुर DIG रिश्वत मामलाः एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन पहुंचे भरतपुर, थानाधिकारियों से पूछताछ जारी
बता दें कि इन बैगेज स्क्रीनिंग प्रणाली को एयरपोर्ट बैगेज हैंडलिंग सिस्टम के साथ भी जोड़ा गया है, ताकि बैगेज प्रोसेसिंग सिस्टम को और अधिक अच्छी तरीके से बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि अब यात्रियों को चेक इन काउंटर पर पहले अपने पंजीकृत सामान को स्कैन करने की आवश्यकता नहीं है. जिससे यात्रियों का समय बचेगा.