राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फेसबुकिया ठगी: पहले दोस्ती फिर डॉलर गिफ्ट भेजने का झांसा, अब 1 गिरफ्तार - cheater youth arrested

फेसबुक पर दोस्ती कर डॉलर गिफ्ट में भेजने का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपए हड़पने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में स्पेशल ऑफेंसेज एंड सायबर क्राइम सेल की टीम ने की.

jaipur news  cheater youth arrested  cheating on facebook
ठगी करने वाले गिरोह का शातिर युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2020, 10:48 AM IST

जयपुर.कमिश्नरेट की स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फेसबुक पर दोस्ती कर डॉलर गिफ्ट में भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

ठगी करने वाले गिरोह का शातिर युवक गिरफ्तार

गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में स्पेशल टीम मध्य प्रदेश में दबिश दे रही है. गैंग के सदस्य फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक साइबर क्राइम पुलिस की कामां, ब्रज और मेवात क्षेत्र में दबिश, भूमिगत हुए अपराधी

जांच अधिकारी तोफान मल मीणा ने बताया कि पीड़ित हेमराज मीणा ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट में विदेशी डॉलर भेजने का झांसा देकर 4 लाख रुपए की ठगी की गई है. मामले की जांच करते हुए स्पेशल टीम का गठन कर मध्य प्रदेश भेजा गया. जहां से टीम ने मनीष पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ने फेसबुक पर एक युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पीड़ित हेमराज मीणा से दोस्ती की और फिर उसे 50 हजार डॉलर गिफ्ट में देने का झांसा दिया. उसके बाद गैंग के अन्य सदस्यों ने पीड़ित हेमराज मीणा से संपर्क कर कस्टम शुल्क और अन्य टैक्स का हवाला देते हुए विभिन्न बैंक खातों में 4 लाख रुपए की राशि जमा करवा ली.

लाखों रुपए की राशि खातों में जमा होने के बाद ठगों ने अपने मोबाइल बंदकर लिए और उसके बाद हेमराज मीणा ने पुलिस में ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस शातिर आरोपी मनीष पाटीदार से पूछताछ में जुटी है. गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं इसी गिरोह के विजय भाटी को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details