जयपुर.अलवर निवासी विकास खत्री अपने 1 माह के बच्चे को अलवर के सरकारी अस्पताल से रेफर करने के बाद जयपुर के जेके लोन अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां डॉक्टर बीएस शर्मा की यूनिट में उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान 3 दिन पहले बच्चे की तबीयत खराब हुई तो उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, जिसके बाद शुक्रवार को बच्चे की मौत हो गई.
मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और आरोप लगाया कि इलाज के दौरान अत्यधिक मात्रा में ड्रग देने के चलते बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसने दम तोड़ दिया. मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि बच्चे की तबीयत जब अलवर के अस्पताल में खराब थी, तभी उसे रात 11 बजे रेफर किया गया और परिजन बच्चे को रात 3 बजे अस्पताल में लेकर पहुंचे.