जयपुर. प्रदेश भर में माली समाज की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. हर तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. राजधानी जयपुर के आमेर में आरक्षण की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में माली (सैनी) समाज के लोग एकत्रित हुए. माली समाज महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी की अगुवाई में 12 प्रतिशत आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर माली समाज ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम आमेर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा (Memorandum submitted to SDM in name of CM) है.
माली समाज महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर माली समाज की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. आरक्षण की मांग को लेकर हाल ही में भरतपुर में 5 दिन तक लगातार धरना प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने बताया सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए पूरे प्रदेश भर में तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं. 3 जुलाई को माली समाज की बैठक होगी. जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. उन्होंने कहा सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो माली समाज की ओर से जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. आमेर के सत्यम कुंज गार्डन में माली समाज के लोग एकत्रित हुए.