जयपुर.पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 महानगर द्वितीय ने नाबालिग युवती से देह व्यापार कराने वाले पति-पत्नी हरिसिंह और रेखा को बीस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने प्रत्येक अभियुक्त पर दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
जबकि सह आरोपी मोहम्मद सरफराज और सुमन सिंह फरार चल रहे हैं. अदालत ने कहा है कि जुर्माना राशि जमा होने पर दो लाख रुपए पीड़िता को दिए जाएं. अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि कानपुर निवासी 17 वर्षीय पीड़िता के पिता का निधन होने के बाद उसकी सहेली की मां सुमन उसे नौकरी दिलाने के नाम पर जयपुर ले आई.