राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेट्रो फेज वन-B के काम को जल्द पूरा करें : गहलोत - Jaipur metro news

CM अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जयपुर मेट्रो को लेकर समीक्षा किया. उन्होंने कहा कि जयपुर देश का एकमात्र अग्रणी टियर-टू शहर था. यहां सरकार ने अपने संसाधनों के बल बूते मेट्रो सेवा शुरू की थी.

Chief Minister reviewed about Jaipur Metro, मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो के बारे में समीक्षा की, जयपुर में मेट्रो कार्य, Metro Work in Jaipur, Jaipur metro news, जयपुर मेट्रो कार्य समाचार

By

Published : Sep 19, 2019, 7:58 AM IST

जयपुर.सीएम गहलोत ने चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच निर्माणाधीन जयपुर मेट्रो के फेज वन-बी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस भूमिगत मेट्रो के ट्रायल रन को शीघ्र प्रारंभ कर इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जाए. गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जयपुर मेट्रो को लेकर समीक्षा कर रहे थे.

मेट्रो फेज वन-बी के कार्य को जल्द पुरा करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ही मानसरोवर से चांदपोल के बीच मेट्रो के फेज वन-ए को रिकार्ड समय में पूरा कर जयपुर को मेट्रो के रूप में सार्वजनिक परिवहन की एक नई सौगात दी थी. उन्हें इस बात का गौरव है कि जयपुर देश का एकमात्र अग्रणी टियर-टू शहर था. यहां सरकार ने अपने संसाधनों के बूते मेट्रो सेवा शुरू की थी. दुर्भाग्य से हमारी सरकार के जाने के बाद फेज वन-बी को अपेक्षानुरूप गति नहीं मिल पाई और जो प्रोजेक्ट साल 2016 में पूरा होना था वह अब तक चल रहा है.

पढ़ेंः CM गहलोत ने किसानों की कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

गहलोत ने कहा कि सरकार ने जयपुरवासियों की सुविधा को देखते हुए इसे गति दी है. जल्द ही इसका काम पूरा होगा. गहलोत ने निर्देश दिए कि जयपुर मेट्रो के आगामी चरण तथा इसके विस्तार के लिए भी प्रयास किए जाएं. इससे जयपुर में यातायात के बढ़ते दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. साथ ही आमजन को बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिल सकेगी.

पढ़ेंः टिड्डी प्रकोप नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र से मांगी मदद, कहा कराएं अतिरिक्त संसाधन मुहैया

गहलोत ने बैठक में सीतापुरा से अम्बाबाड़ी के बीच मेट्रो के फेज-द्वितीय का विस्तृत प्रस्तुतीकरण देखा. साथ ही फेज-वन बी के चल रहे कार्यों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि इसका काम जल्द पूरा करें. ताकि मेट्रो की कनेक्टिविटी बेहतर हो और चारदीवारी में आवागमन सुचारू हो. बैठक में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, वित्त, आयोजना और जयपुर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details