राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः बैंककर्मियों का प्रदर्शन , 2 दिन हड़ताल की दी चेतावनी - jaipur news

जयपुर में बैंक कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर जा रहे है. इस कड़ी में शुक्रवार को सभी बैंक कर्मी श्रम संगठनों की ओर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

In Jaipur strike of bank workers, बैंककर्मियों का प्रदर्शन
बैंककर्मियों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 24, 2020, 7:10 PM IST

जयपुर. बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल से पहले शुक्रवार को सभी बैंक कर्मी श्रम संगठनों की ओर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. दरअसल यह श्रमिक बैंक संगठन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इन संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार अभी भी इनकी मांगे नहीं मान रही है.

बैंककर्मियों का प्रदर्शन

मामले को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से 31 जनवरी और 1 फरवरी को सभी बैंकों में हड़ताल रहेगी, लेकिन इससे पहले शुक्रवार को सभी बैंक कर्मी श्रम संगठनों की ओर से प्रदर्शन भी किया गया है. यूनियन केंद्र सरकार से अपने लंबित समझौतों को लागू करने की मांग कर रहा है. जिसमें वेतन समझौता मुख्य है, इसके अलावा आरबीआई की तर्ज पर बैंकों में भी फाइव डे वीक लागू करने की मांग बैंक कर्मियों द्वारा की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार हमारी मांग नहीं मांग रही है.

पढ़ेंः किरोड़ीलाल मीणा पर निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला का तंज, कहा- 70 की उम्र पार कर चुके हैं, नौटंकी बंद करें

हालांकि 27 जनवरी को केंद्र की ओर से वार्ता का निमंत्रण भी यूनियन के पदाधिकारियों को दिया गया है और अगर सरकार सभी मांगों पर राजी होती है तो प्रस्तावित हड़ताल टाल दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details