जयपुर. बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल से पहले शुक्रवार को सभी बैंक कर्मी श्रम संगठनों की ओर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. दरअसल यह श्रमिक बैंक संगठन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इन संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार अभी भी इनकी मांगे नहीं मान रही है.
मामले को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से 31 जनवरी और 1 फरवरी को सभी बैंकों में हड़ताल रहेगी, लेकिन इससे पहले शुक्रवार को सभी बैंक कर्मी श्रम संगठनों की ओर से प्रदर्शन भी किया गया है. यूनियन केंद्र सरकार से अपने लंबित समझौतों को लागू करने की मांग कर रहा है. जिसमें वेतन समझौता मुख्य है, इसके अलावा आरबीआई की तर्ज पर बैंकों में भी फाइव डे वीक लागू करने की मांग बैंक कर्मियों द्वारा की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार हमारी मांग नहीं मांग रही है.