राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल में मनोरंजन के साथ संदेश भी, सुनिए अशोक पांड्या का गालीबाजी शैली का ढूंढाड़ भाषा में ये गीत... - songs of ashok pandya

वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में जयपुर वासियों का हौसला नहीं टूटा. संकट के इस दौर में मनोरंजन के साथ प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया जाए. इसके लिए हर कोई अपने अंदाज में कुछ नया कर रहा है. ऐसी ही एक पहल वरिष्ठ भाजपा नेता और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अशोक पंड्या ने की है.

corona period  songs of ashok pandya  ashok pandya in corona period
कोरोना काल में मनोरंजन के साथ संदेश भी...

By

Published : Apr 21, 2020, 4:56 PM IST

जयपुर.चिर-परिचित गालीबाजी शैली में ढूंढाड़ भाषा का इस्तेमाल करते हुए अशोक पांड्या ने एक गीत तैयार किया है. गीत में मनोरंजन तो है ही, लेकिन इसके साथ छुपा है एक संदेश. जो विपदा की इस घड़ी में लोगों में एक जोश भरता है, जिससे कोराना की यह जंग जीती जा सके.

कोरोना काल में मनोरंजन के साथ संदेश भी...

गीत के बोल 'काम काज सब छुटया सगला बैठया खावे छे, कोरोनो को जीव ये हाबु...घणा सतावे छै' है, जिसे मौजूदा परिस्थितियों को कुछ इस तरह संजोया गया है कि जो सुने सुनता रह जाए.'

यह भी पढ़ेंःखबर का असर: प्रशासन नहीं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि पाक विस्थापित परिवारों की मदद के लिए आए आगे

अशोक पांड्या ऐसे तो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. लेकिन उससे ज्यादा इनकी पहचान इनके गीत-संगीत से जुड़ी कला से है. पांड्या का कहना है कि संकट की इस घड़ी में उनके गीत से लोगों का मनोरंजन भी होगा और सकारात्मक संदेश हो जाएगा.

बहरहाल, राजस्थान की अपनी सांस्कृतिक विरासत है और इसमें लोक-संगीत का अपना स्थान है. अब जब लॉकडाउन के चलते लोग घरों में हैं तो इस शैली का मनोरंजन और जागरुकता संबंधित संदेश देने में भी बखूबी इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details