जयपुर.सतीश पूनिया के अनुसार पायलट भाजपा को सीख देने के बजाय खुद सीख ले लें कि कोटा में जो बयान उन्होंने दिया था. उस किस्म का बयान किसी भी सत्ताधारी दल के प्रदेशाध्यक्ष के नाते नहीं दिया जाता.
पूनिया के अनुसार पायलट का ये बयान खुद की सरकार को घेरने वाला था और उस पर आए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान और भी विरोधाभासी था. जो साफ करता है कि कांग्रेस कई धड़ों में बटी हुई है. पूनिया ने पायलट को ही नसीहत दी है कि वह बीजेपी को सीख देने के बजाय खुद की पार्टी और कम से कम राजस्थान की ही चिंता कर लें तो बेहतर होगा.