राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona से जंग में आगे आए साधु संत, निर्धन और बेसहारा लोगों के लिए इस आश्रम में बन रहा भोजन - sage saints came corona viras

वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे देश भर में लॉक डाउन है. इसके चलते कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें एक समय का भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा. ऐसे मौके पर अब तक आम जनता में आध्यात्मिक संदेश देने वाले संत महात्मा भी जनकल्याण के लिए आगे आए हैं.

jaipur news  sage saints came  battle with corona viras  sage saints came corona viras  covid 19 news
Corona से जंग में आगे आए साधु संत

By

Published : Mar 30, 2020, 9:30 AM IST

जयपुर. बाबा जय गुरुदेव संगत द्वारा ऐसे ही निर्धन और बेसहारा परिवारों लगातार भोजन बनाकर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है और इसमें जुटे हैं कई सेवादार. संगत द्वारा 27 मार्च से देश के प्रमुख शहरों में यह व्यवस्था की गई है और इसे नाम दिया गया है 'असहाय उदर पूर्ति अभियान.'

Corona से जंग में आगे आए साधु संत

संगत से जुड़े हनी सिंह तवर बताते हैं कि बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत महाराज के आह्वान पर जयपुर में एनबीसी और 200 फीट बाइपास अजमेर रोड पर भोजन बनाने का यह काम चल रहा है, जिसे प्रशासन की मदद से गरीब और जरूरतमंद लोगों में वितरित कराया जा रहा है. संगत से जुड़े सेवादार मुकुट बिहारी ने बताया कि यहां सुबह शाम 2500 से भी अधिक लोगों का भोजन बनाया जा रहा है. इतने लोगों का भोजन बनाने में श्रम भी ज्यादा लगेगा, लिहाजा कई सेवादार खुद इस काम में हलवाई बनकर जुड़ गए हैं.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्रियों के नाम गहलोत का खत, 'राजस्थान के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का रखें ध्यान, उनका खर्च वहन करेगी सरकार'

वहीं नई तकनीक का सहारा भी भोजन बनाने में लिया जा रहा है. मतलब अधिक रोटी बनाने के लिए हाईटेक मशीन का इस्तेमाल इस आश्रम में हो रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों के लिए भोजन बनाया जा सके.

बहरहाल पूरे देश में बाबा जयगुरुदेव संगत शाकाहारी बनने का संदेश देती है और आध्यात्मिक प्रवचन के जरिए लोगों को राष्ट्र सेवा और जन सेवा की अपील भी करती है. अब जब राष्ट्र पर संकट आया तो यही संगत और इससे जुड़े सेवादार धरातल पर भी इस काम में जुटी है, ताकि आपदा और संकट की इस घड़ी में जनसेवा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details