जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अस्पताल के बांगड़ सेंटर के बेसमेंट में संचालित आयुष क्लीनिक में छत का प्लास्टर गिरने से बड़ा हादसा टला.
SMS अस्पताल के आयुष सेंटर में छत का प्लास्टर गिरा, बड़ा हादसा टला - आयुष सेंटर
जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, बांगड़ सेंटर के बेसमेंट में संचालित आयुष क्लीनिक में छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया.
ऐसे में अच्छी बात यह रही की जिस वक्त छत का प्लास्टर गिरा. उस वक्त उसके नीचे कोई नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. सवाई मानसिंह अस्पताल में पिछले कुछ समय में छत का प्लास्टर गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
वहीं हाल ही में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए थे की वे सवाई मानसिंह अस्पताल में ऐसे छतों के प्लास्टर को चिन्हित करें. जो कि गिरने की स्थिति में न हों. साथ ही जिनकी भी छत जर्जर हालात में है. उनको पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स की मदद से दिखाकर जल्द से जल्द ठीक करवाएं.