जयपुर.साल 2014 में प्रतीक एक हादसे के दौरान शारीरिक रूप से अक्षम हो गए और रीड की हड्डी में चोट लगने के कारण व्हील चेयर पर चलने फिरने लगे. शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद भी प्रतीक ने जज्बा बनाए रखा. इस दौरान जब व्हील चेयर द्वारा वे किसी रेस्टोरेंट या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाते तो उन्हें लगता की रैंपिंग के बिना उन जैसे व्हील चेयर उपयोग में लेने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
ऐसे में प्रतीक ने मन में ठाना और रैंप माय इंडिया की शुरुआत की. प्रतीक ने बताया कि वे जयपुर के के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से बेंगलुरु में रह रहे हैं. ऐसे में जब उनके साथ हादसा हुआ तो उन्होंने इस शारीरिक चुनौती का सामना करने की ठानी और रैंप माय इंडिया फाउंडेशन की शुरुआत की.