राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा

कोरोना वायरस, इस विश्व व्यापी महामारी के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार लगातार तत्परता से कार्य कर रही है. प्रदेश के सातों संभागों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां पर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की परेशानी में है तो वह कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत कर सकता है.

jaipur news  rajasthan lok bhavan  complaints came in lok bhavan  covid 19 news  deputy cm sachin pilot  cm ashok gehlot
लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें

By

Published : Mar 31, 2020, 1:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन की प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में लॉक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर लगातार प्रयास जारी है. इस दौरान राहत और बचाव के काम भी सरकार कर रही है.

लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें

आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में संगठन की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर काम करे और लोगों को फायदा पहुंचाए. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के दिशा-निर्देशों पर प्रदेश के सातों संभाग में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जो कांग्रेस पदाधिकारियों के घरों से संचालित हो रहे हैं. सातों संभागों के अलावा राजस्थान का मुख्य कंट्रोल रूम प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री के आवास पर महेश शर्मा संचालित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःCOVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 4 नए केस आए सामने, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 83

ऐसे में अब तक प्रदेश कांग्रेस के पास कुल मिलाकर करीब 3 हजार के आसपास शिकायतें इन कंट्रोल रूम पर दर्ज हुई हैं, जिनमें ज्यादातर समस्याएं खाने से जुड़ी हैं. साथ ही कांग्रेस के कंट्रोल रूम पर जो सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही थीं, वह हैं प्रवासी राजस्थानियों की. जो राजस्थान के बाहर किसी अन्य प्रदेश में फंसे हुए हैं. उनके वापस आने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है.

यह भी पढ़ेंः'कोरोना काल' में भाजपा नेता का Filmi song, संकट की घड़ी में संगीत से मनोरंजन के साथ जागरुकता संदेश भी

इसे लेकर डिप्टी सीएम पायलट ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखा है और पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि प्रवासी राजस्थानियों का ध्यान रखा जाए. वहीं जयपुर में ज्यादातर शिकायतें सेनिटाइजर की उपलब्धता और छिड़काव की है, जिसके लिए नगर निगम को लगातार कहा जा रहा है.

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से सात संभागों में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में जुड़ा हुआ है. सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक कंट्रोल रूम में कभी भी शिकायत की जा सकती है. इन सातों संभागों पर आई शिकायतों का ब्यौरा मुख्य कंट्रोल रूम पर लिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details