राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Miscreants Loot Taxi Car In Jaipur: टैक्सी कराई बुक, मौका ताड़ चालक को बनाया बंधक...फिर कार लेकर हुए फरार

राजधानी में तीन बदमाशों ने एक टैक्सी ड्राइवर को बंधक बना लूटपाट (Miscreants Loot Taxi Car In Jaipur) की. लुटेरे चालक की कार, पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.

Miscreants Loot Taxi Car In Jaipur
टैक्सी बुक करा बदमाशों ने की लूटपाट

By

Published : Dec 31, 2021, 10:06 AM IST

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में तीन बदमाशों ने एक टैक्सी कार बुक करवा मौका पा रास्ते में चालक को बंधक बना लूट की घटना (Miscreants Loot Taxi Car In Jaipur) को अंजाम दिया. लुटेरे पीड़ित की कार, पर्स व मोबाइल लूट फरार हो गए.

इस संबंध में पीड़ित टैक्सी चालक सूरज मल सैनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 29 दिसंबर की रात 11 बजे सिंधी कैंप बस स्टैंड पर तीन युवकों ने उसकी टैक्सी कार को सिरसी रोड जाने के लिए बुक करवाया. सिरसी रोड पहुंचने पर युवकों ने कार रुकवाई. जैसे ही चालक ने कार रोकी वैसे ही बदमाशों ने हथियार की नोक पर चालक को कार से नीचे उतार कर उसके हाथ पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगाकर कार में पिछली सीट के नीचे लेटा दिया.

पढ़ें- Credit card fraud in Jaipur: बैंककर्मी बन ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड से निकाले लाखों रुपये

पढ़ें- CCTV Footage से पहचान कर अलवर पुलिस ने पकड़े चोर, चोरी का सामान भी बरामद

उसके बाद एक बदमाश टैक्सी कार को चलाने लगा तो वहीं दो बदमाश पीछे की सीट पर अपने पैरों के नीचे पीड़ित चालक को दबा कर बैठे रहे. इसके बाद बदमाशों ने रास्ते में पीड़ित चालक के मोबाइल का प्रयोग कर पेटीएम के जरिए गाड़ी में डीजल भरवाया और पीड़ित चालक को सीकर जिले के पाटन थाना इलाके में सुनसान जगह झाड़ियों में पटक कर गाड़ी, मोबाइल, पर्स व अन्य दस्तावेज लूट कर फरार हो गए.

पीड़ित ने जैसे तैसे अपने पांव खोले और फिर लोगों से मदद मांगते हुए पाटन थाने पहुंचा. मामला जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके का होने के चलते पाटन थाने ने जीरो नंबर एफआईआर काट (Zero FIR In Patan Against Taxi Car Loot) जांच के लिए सिंधी कैंप पुलिस को भेज दी. फिलहाल सिंधी कैंप थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 365, 392, 323 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस सिंधी कैंप बस स्टैंड के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details