राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हथियार की नोक पर व्यापारी से लूट, 800 ग्राम सोना, 6 किलो चांदी और 4 लाख रुपए नकद लेकर फरार

जयपुर में बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश हथियार की नोक पर एक व्यापारी से 800 ग्राम सोना, 6 किलो चांदी और नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

miscreants robbed in jaipur,  miscreants robbed businessman at gunpoint
जयपुर में व्यापारी से हुई लूट.

By

Published : Oct 28, 2021, 11:27 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 11:46 PM IST

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में गुरुवार रात को एक जवाहरात व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार की नोक पर 800 ग्राम सोना, 6 किलो चांदी और 4 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया.

घटना के संबंध में सेंट्रल स्पाइन श्रीनाथ टावर निवासी महेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि महेंद्र अग्रवाल 26 अक्टूबर को जेवर बेचने के लिए बीकानेर गए थे. लेकिन जेवर का सौदा नहीं हुआ और वह वापस अपने जेवर लेकर गुरुवार रात को जयपुर लौट आए. अलका सिनेमा के पास बस से उतरने के बाद वह ई रिक्शा पर बैठकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान परशुराम सर्किल के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश उनके पास पहुंचे.

पढ़ेंः अलवर में ACB की कार्रवाई, 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार

बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकाया और जेवरात व नकदी से भरा हुआ बैग लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित अपने घर चला गया और कुछ देर बाद पुलिस थाने पहुंचकर लूट की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. इसमें एक बाइक पर तीन बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि फुटेज में बदमाशों का हुलिया और बाइक का नंबर साफ नहीं दिखाई दे रहा है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश शास्त्री नगर की तरफ फरार हो गए. इसी आधार पर पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details