जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में गुरुवार रात को एक जवाहरात व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार की नोक पर 800 ग्राम सोना, 6 किलो चांदी और 4 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया.
घटना के संबंध में सेंट्रल स्पाइन श्रीनाथ टावर निवासी महेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि महेंद्र अग्रवाल 26 अक्टूबर को जेवर बेचने के लिए बीकानेर गए थे. लेकिन जेवर का सौदा नहीं हुआ और वह वापस अपने जेवर लेकर गुरुवार रात को जयपुर लौट आए. अलका सिनेमा के पास बस से उतरने के बाद वह ई रिक्शा पर बैठकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान परशुराम सर्किल के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश उनके पास पहुंचे.