राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला की हत्या कर उसके बेटे को किया अगवा, पति को किया 30 लाख फिरौती का SMS - जयपुर में हत्या

जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में एक महिला की हत्या की वारदात सामने आई है. उसके बाद हत्यारों ने महिला के बेटे का अपहरण कर लिया है. साथ ही महिला के पति को मैसेज कर 30 लाख की फिरौती मांगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder in Jaipur, जयपुर न्यूज
महिला की हत्या कर उसके बेटे को किया अगवा

By

Published : Jan 7, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई. घटना प्रताप नगर इलाके के सेक्टर 26 की है. जहां यूनिक टॉवर के एक फ्लैट में महिला का खून से सना शव मिला. सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. वहीं वारदात के बाद पूरे अपार्टमेंट में लोगों की भीड़ जमा हो गई. जांच में सामने आया कि महिला की गला दबाने से पहले निर्मम हत्या की गई थी.

महिला की हत्या कर उसके बेटे को किया अगवा

दरअसल प्रतापनगर के सेक्टर 26 के यूनिक टॉवर के I-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 103 में देर शाम जब नौकरानी पहुंची. तब एंट्री गेट के सामने बेड पर महिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. जिसके बाद घबराई नौकरानी ने पास के फ्लैट के लोगों को जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी गई. जहां खुद जयपुर ईस्ट डीसीपी राहुल जैन मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मौके पर डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. जिन्होंने वारदात की जगह से अहम साक्ष्य जुटाए. वहीं जांच में सामने आया कि आरोपी ने महिला की पहले हत्या की और फिर गला दबाया.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि मृतका की शिनाख्त 31 वर्षीय श्वेता तिवारी के रूप में हुई है. मृतका के पति का नाम रोहित तिवारी है जो कि आईओसीएल में मैनेजर की पोस्ट पर है. जिनके एक 21 माह का बेटा भी है. जो कि वारदात के बाद गायब है. पुलिस का कहना है कि जिस समय वारदात हुई तब मृतका का पति अपने ऑफिस में था.

पढ़ें- करौलीः ट्रेन के आगे कूदे 2 प्रेमी, मौके पर मौत

वहीं वारदात होने के बाद महिला के मोबाइल से उसके पति के फोन पर बच्चे के अपहरण की 30 लाख की फिरौती का मैसेज भी किया गया. मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर किसी परिचित पर हत्या की सुई जा रही है. पुलिस ने किसी विवाद के चलते महिला की हत्या करने की संभावना जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details