जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई. घटना प्रताप नगर इलाके के सेक्टर 26 की है. जहां यूनिक टॉवर के एक फ्लैट में महिला का खून से सना शव मिला. सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. वहीं वारदात के बाद पूरे अपार्टमेंट में लोगों की भीड़ जमा हो गई. जांच में सामने आया कि महिला की गला दबाने से पहले निर्मम हत्या की गई थी.
दरअसल प्रतापनगर के सेक्टर 26 के यूनिक टॉवर के I-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 103 में देर शाम जब नौकरानी पहुंची. तब एंट्री गेट के सामने बेड पर महिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. जिसके बाद घबराई नौकरानी ने पास के फ्लैट के लोगों को जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी गई. जहां खुद जयपुर ईस्ट डीसीपी राहुल जैन मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मौके पर डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. जिन्होंने वारदात की जगह से अहम साक्ष्य जुटाए. वहीं जांच में सामने आया कि आरोपी ने महिला की पहले हत्या की और फिर गला दबाया.