राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जब हम रहेंगे ही नहीं तो ये विधानसभा और लोकसभा किस काम का : खाचरियावास

कोरोना वायरस जैसी विश्व व्यापी महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के बाद प्रदेश में सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, मंत्री, विधायक, उद्योगपति समेत अन्य समाजसेवी वर्ग के लोग सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मानव सभ्यता को बचाने को लेकर बयान दे रहे हैं.

jaipur news  minister khachariwas statement  khachariwas statement on corona virus  corona virus news  covid 19 news
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

By

Published : Mar 23, 2020, 8:10 PM IST

जयपुर. देश में जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकारें और केंद्र सरकार एक के बाद एक कड़े कदम उठाती जा रही है. इसके तहत जहां महाराष्ट्र और पंजाब में भी कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर राज्यसभा चुनाव को लेकर भी अब बातें शुरू हो गई हैं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

जहां एक और राज्यसभा चुनाव को लेकर गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर ऐसी स्थितियों में राज्यसभा चुनाव का मतदान होगा तो वह मतदान करने नहीं जाएंगे. वहीं दूसरी ओर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्यसभा का मतदान होगा या नहीं होगा. यह चुनाव आयोग तय करेगा और विधानसभा का सत्र होगा या नहीं यह भी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी तय करेंगे. यह दोनों ही संस्थाएं लोगों के हितों को देखते हुए ही निर्णय लेंगी.

यह भी पढ़ेंःCorona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers

मंत्री ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के सत्र महत्वपूर्ण नहीं हैं. इस समय मानव सभ्यता को बचाने के लिए दुनिया लड़ रही है. हम जिंदा ही नहीं रहेंगे तो विधानसभा और लोकसभा किसके काम आएगी. हम जब रहेंगे ही नहीं तो विधानसभा और लोकसभा किसके और क्या काम आएगी. मंत्री ने कहा कि चुनाव को लेकर निर्णय चुनाव आयोग को लेना है. लेकिन सरकारों की पार्टी अभी कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकना है.

यह भी पढ़ेंःरियलिटी चेकः सरकार मेडिकल और खाने-पीने की सुविधा जुटाने में लगी और मुनाफाखोर सैनिटाइजर-मास्क की दोगुनी कीमत वसूलने में

हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि सरकार के जितने भी प्रतिनिधि हैं. वह अपने काम में जुटे हैं, चाहे मुख्यमंत्री हों या मंत्री. जनता के हितों के लिए काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details