जयपुर. देश में जहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकारें और केंद्र सरकार एक के बाद एक कड़े कदम उठाती जा रही है. इसके तहत जहां महाराष्ट्र और पंजाब में भी कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर राज्यसभा चुनाव को लेकर भी अब बातें शुरू हो गई हैं.
जहां एक और राज्यसभा चुनाव को लेकर गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर ऐसी स्थितियों में राज्यसभा चुनाव का मतदान होगा तो वह मतदान करने नहीं जाएंगे. वहीं दूसरी ओर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्यसभा का मतदान होगा या नहीं होगा. यह चुनाव आयोग तय करेगा और विधानसभा का सत्र होगा या नहीं यह भी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी तय करेंगे. यह दोनों ही संस्थाएं लोगों के हितों को देखते हुए ही निर्णय लेंगी.
यह भी पढ़ेंःCorona के खिलाफ जंग में एक से दो महीने का वेतन CM राहत कोष में जमा करेंगे कई Ministers