राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिक्त पदों को भरने में जुटा मेट्रो प्रशासन, 39 पदों पर की जा रही भर्ती, 33 पद और किए जा रहे सृजित - jaipur news

जयपुर मेट्रो में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की जा रही है. प्रशासन ने 39 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. वहीं मेट्रो फेस वन बी पार्ट को देखते हुए राज्य सरकार को 33 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है.

जयपुर मेट्रो की खबर  मेट्रो में नई भर्तियां  jaipur metro  employment news  jaipur news
रिक्त पदों को भरने में जुटा मेट्रो प्रशासन

By

Published : Feb 21, 2020, 4:16 PM IST

जयपुर. बीते दिनों जयपुर मेट्रो के कर्मचारी प्रशासन द्वारा हित के विपरित नियम बनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन की राह पर उतरे थे. कर्मचारियों ने पदोन्नति नहीं करने, राजपत्रित अवकाश के भिन्न-भिन्न नियम बनाकर कर्मचारियों के सामाजिक जीवन को खत्म करने का आरोप लगाया.

रिक्त पदों को भरने में जुटा मेट्रो प्रशासन

वहीं कुछ कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ जाकर नौकरी भी छोड़ दी, जिसके चलते जयपुर मेट्रो में एक साथ कई पद रिक्त हो गए. इन्हीं रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मेट्रो प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर्स, ट्रेन ऑपरेटर और ग्राहक सेवा सहायक के पदों पर नियुक्ति होनी है.

यह भी पढ़ेंःRailway सेफ्टी का निरीक्षण मार्च में संभावित, उसके बाद ही शुरू होगी भूमिगत Metro

इस संबंध में मेट्रो प्रशासन से राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सीधी भर्ती के तहत 39 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 6 मार्च 2020 दी गई है. चूंकि जयपुर मेट्रो फेज वन बी पार्ट जल्द शुरू होना है. ऐसे में मेट्रो प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को 33 पद और सृजित करने का प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य सरकार से मंजूरी के बाद इन पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःस्पेशल: जयपुर मेट्रो फेज 2 की DPR पर सार्थक हो रही यह कहावत 'कब मरेगी सासु, कब आएंगे आंसू'

बहरहाल, मेट्रो प्रशासन वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही फेज वन बी पार्ट यानी भूमिगत मेट्रो को शुरू करने जा रहा है, जिसके चलते अब बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ पर भी कर्मचारियों की जरूरत होगी. ऐसे में तय माना जा सकता है कि राज्य सरकार के अप्रूवल के बाद जल्द इन दोनों स्टेशन पर भी नियुक्तियां की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details