जयपुर.राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाने में एक 73 वर्षीय वृद्ध ने सीकर जिले की धोद नायब तहसीलदार रजनी यादव पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आरएएस बनकर विधवा कोटे से सरकारी नौकरी पाने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने विवाहित होने के बावजूद विधवा कोटे से सरकारी नौकरी पाने का मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण को लेकर रामलाल यादव ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके पुत्र लालचंद यादव की वर्ष 2016 में मृत्यु हो गई. जिसकी एक 12 वर्षीय बेटी है जो वर्तमान में परिवादी के पास रह रही है.
विधवा होने का झूठा शपथ पत्र देने का आरोप
परिवादी के पुत्र की मृत्यु हो जाने के बाद उनकी परिचित रजनी यादव ने धोखाधड़ी करते हुए मृतक लालचंद यादव का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया. साथ ही सरकारी नौकरी पाने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के समक्ष खुद को लालचंद यादव की पत्नी व उसकी विधवा होने का झूठा शपथ पत्र देकर विधवा कोटे से सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली.इस बारे में जब परिवादी को भनक लगी तो जांच पड़ताल की गई. जिसमें यह बात निकलकर सामने आई की रजनी यादव की 2002 में बाबूलाल से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों की एक बेटी भी है. रजनी यादव वर्तमान में अपने पति बाबूलाल और बेटी के साथ ही रह रही है.