जयपुर.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर प्रवास के दौरान नड्डा के निशाने पर कांग्रेस और प्रदेश की गहलोत सरकार भी रही.
जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने प्रदेश की गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल तो करार दिया साथ ही. यह भी कहा कि वादाखिलाफी को लेकर कांग्रेस का अपना इतिहास बन गया है. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस इतने टेंशन में है कि सत्ता पाने के लिए वह जनता से कोई भी वादा कर लेती है जो बाद में पूरा नहीं कर सकती.
'गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय'
अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का भी जिक्र किया. गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में दलितों पर अत्याचार काफी बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दलितों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर है. जबकि अपराध में 21% बढ़ोतरी हुई है.
जेपी नड्डा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर साधा निशाना नड्डा ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बलात्कार के मामलों को देखते हुए राजस्थान की स्थिति काफी चिंताजनक है. महिलाओं के साथ अपराध के आंकड़े बड़ी तेजी से राजस्थान में बढ़े हैं. राजस्थान की इस बदहाल स्थिति के लिए कांग्रेस और प्रदेश की गहलोत सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि उनकी प्राथमिकता में ही राज्य में सुशासन देना है ही नहीं. नड्डा ने कहा कांग्रेस तो बस किसी तरह सत्ता में बना रहना चाहती है और इसके लिए चाहे कितने ही झूठे वादे क्यों ना करना पड़ें.
पढ़ें- JP नड्डा ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, साथ मिलकर आगे बढ़ने का किया आह्वान
'रोजगार के विषय पर कांग्रेस नेताओं की जानकारी जीरो'
उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की दृष्टि से राजस्थान में बेरोजगारी दर में 15.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. न जाने रोजगार के विषय में कांग्रेस के नेताओं को कोई जानकारी है या नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को मालूम ही नहीं कि यदि प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति सही नहीं रही तो फिर आखिर राजस्थान में निवेश आएगा कहां से और रोजगार के अवसर कैसे पैदा होंगे.
'भाजपा कार्यकर्ता करें कांग्रेस के झूठ को उजागर'
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के झूठ को बीजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के पिछले 2 बजट को लेकर जनता के सामने हमें जाना चाहिए. यह बताना चाहिए कि कांग्रेस ने जो वादे किए थे वह अब तक पूरे नहीं हुए. नड्डा ने कहा झूठी घोषणा करके जनता को गुमराह करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है.
इस इतिहास को जनता के सामने उजागर करने की जिम्मेदारी भाजपा के कार्यकर्ताओं की है. नड्डा ने कहा कांग्रेस मानकर चलती है कि उसे झूठ बोलते रहना है. जनता सुनती रहेगी और उस पर विश्वास करती रहेगी. लेकिन अब समय बदल गया है.
पढ़ें- JP नड्डा के काफिले को NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
'राजस्थान में कमल खिला था और आगे भी खिलेगा'
जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस से मुक्ति पाना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर देना चाहती है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम पूरी ताकत के साथ राजस्थान की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एकजुट होकर समर्पित भाव से काम करें. नड्डा ने कहा कि राजस्थान में पहले भी कमल खिला था और आगे भी कमल खिलना तय है.