जयपुर.निगम प्रशासन द्वारा शहर में जरूरतमंदों को सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को नगर निगम मुख्यालय के ईसी हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें निगम आयुक्त ने निर्देश दिये कि जन शिकायत प्राप्त करने के विभिन्न माध्यमों से राशन सामग्री से सम्बन्धित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. उनका तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाये.
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रूम को मजबूत रखें. यदि शिकायतें अपात्र व्यक्तियों से सम्बन्धित हों तो उनको भी युक्तियुक्त कारण बताकर निस्तारित किया जाये. आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों को सूखी राशन सामग्री के पैकेटस् वितरित करवाये जा चुके हैं.