राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 35 बाइक और एक कार चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार - jaipur police

मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजधानी की प्रतापनगर थाना पुलिस ने वाहन चुराने वाली एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या में चुराई गई मोटर साइकिल और एक कार भी बरामद की है.

35 बाइक और एक कार चुराने वाली गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे

By

Published : Jul 23, 2019, 9:45 PM IST

जयपुर.गैंग में कुछ अन्य बदमाश भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. गैंग में शामिल शातिर बदमाशों ने राजधानी के प्रताप नगर, सांगानेर, सांगानेर सदर, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, कानोता, शिवदासपुरा, जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर आदि थाना क्षेत्रों से वाहन चुराने की वारदात कबूली है.

35 बाइक और एक कार चुराने वाली गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे

प्रताप नगर थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक खाली प्लॉट पर कुछ संदिग्ध लोग छिपकर बैठे हुए हैं. जो किसी वारदात की फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टीम का गठन कर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर भवानी सिंह मीणा, इंद्राज गुर्जर, शीशराम गुर्जर और भानु गुर्जर को गिरफ्तार किया.

गिरफ्त में आए चारों शातिर बदमाशों से पूछताछ में एक अन्य बदमाश योगेंद्र मीणा का नाम भी सामने आया. इस पर पुलिस ने दबिश देकर योगेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराई गई 35 मोटरसाइकिल और एक बोलेरो कार बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक प्रकरण पर से पर्दा उठने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details