राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, संदेह के घेरे में मालिक..ये है वजह - जयपुर की एक फैक्ट्री में आग

जयपुर में 2 दिन के अंतराल में दूसरी और एक सप्ताह में तीसरी बार एक फैक्ट्री में देर रात आग लग गई. हालांकि दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

जयपुर न्यूज, फैक्ट्री में आग, आग पर काबू, jaipur news, Factory fire, Fire control
1 सप्ताह में तीसरी बार उसी फैक्ट्री में आग

By

Published : Jan 19, 2020, 11:08 PM IST

जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में रविवार देर रात को भीषण आग लग गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद एक दर्जन से ज्यादा दमकल मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री धू-धू कर जल उठी. बता दें, कि ये फैक्ट्री प्लास्टिक के कट्टे और मसाले बनाने की बताई जा रही है.

1 सप्ताह में तीसरी बार उसी फैक्ट्री में आग

पढ़ेंःभरतपुरः चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग, घरों को किया आग के हवाले

दरअसल, विश्वकर्मा थाना इलाके स्थित रोड नंबर 18 पर एक बार फिर से कट्टे के फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग बढ़ने लगी. जिसके बाद दमकल की एक दर्जन गाड़ियां और विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण फिलहाल अज्ञात बताए जा रहे हैं, लेकिन खास बात है कि 1 सप्ताह में तीसरी बार इसी फैक्ट्री में आग लगी है, वहीं 2 दिन पहले भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी.

पढ़ेंःकरौली के हिण्डौन सिटी में टेम्पो में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया काबू

हालांकि, पिछली आग में फैक्ट्री को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन इस बार तो पूरी फैक्ट्री राख तब्दील हो गई. जिसके बाद फैक्ट्री मालिक संदेह के घेरे में. पुलिस के अनुसार बार-बार इसी फैक्ट्री में आग की घटना होना पुलिस और दमकल विभाग के लिए एक जांच का विषय बन गया है. पुलिस पूरे मामले को अनियमितताओं से भी जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग फैक्ट्री में लगातार लगी आग की घटनाओं की जांच में जुटी है. जिसके बाद ही पूरे प्रकरण का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details